देखा उसको तो जाना सुंदरता है क्या होती
धीरे धीरे हँसती है जब,फूल कही पर झड़ते हैं
शायद उसको पता नही कि हम भी उस पर मरते हैं
सामने से आ जाती है तब हम तोड़ा शरमाते हैं
उसके वाले रस्तो पर हम अपनी आँख बिछाते हैं
वो धीरे से हँसती है तब हम भी कुछ मुस्काते हैं
लेकिन वो क्या जाने हम तो उस पर जान लुटाते हैं
उससे बातें करता हूँ तब साथी मेरे जलते हैं
उनको भी ये पता चला है हम भी उस पर मरते हैं
कुछ वो सुनना चाहती है और कुछ मॅ कहना चाहता हूँ
क्या होगा ये सोच सोच कर मन ही मन घबराता हूँ
गड़बड़ ना हो जाए कही कुछ इससे तो हम डरते हैं
कैसे उसको पता चले कि हम भी उस पर मरते हैं
सबसे नज़र बचाकर जब हम उससे नज़र मिलाते हैं
उसके सन्गी साथी सारे मिलकर हमे चिढ़ाते हैं
दिन तो कट जाता है पर रातें ना कट पाती हैं
सपने मे वो आएगी ये सोच के हम सो पाते हैं
अब तो सारे दोस्त हमारे हमको पागल कहते हैं
कैसे उसको पता चले की हम भी उस पर मरते हैं
फिर मैने सोचा कि एक दिन खुद ही उस से बात करू
नही समझ मे मेरी आया कैसे मॅ इज़हार करूँ
फिर मैने सोचा शायद वो खुद ही मुझसे बोलेगी
अपने दो होठो के पट एक ना एक दिन तो खोलेगी
लेकिन ऐसा हुआ नही हम इस दुनिया से चलते हैं
शायद उसको पता चले की हम भी उस पर मरते हैं
No comments:
Post a Comment