Thursday, April 29, 2010
नक्सलवाद का दंश
नक्सल वाद पर आज एक बहस का दौर चल निकला है समर्थक जहा इसे ग़रीबो आदिवासीयो और शोषित वर्ग के हितो की लड़ाई बता रहे हैं वही विरोधी इसे देश के विरुध एक युध्ह बता रहे हैं लेकिन दोनो मे से कोई भी सच समझने को तय्यार नही है नक्सल वाद के समर्थक ये क्यो भूल जाते हैं जिन लोगो का देश के लोकतंत्र मे कोई विश्वास नही है ,जिनका मकसद सिर्फ़ बंदूक के दम पर सत्ता परिवर्तन करना है जो लोग बाते तो ग़रीबो और शोषित वर्ग की करते हैं लेकिन खुद उनके पढ़ने के लिए बनाए गये स्कूलो को बम से उड़ा देते हैं,ना वाहा सड़के बनाने देते हैं ना रोज़गार के लिए किसी योजना को चलने देते हैं ना उन ग़रीबो तक स्वास्थ सेवाए पहुचने देते हैं वो बात ग़रीबो की नही करते वो तो चाहते हैं की ये ग़रीबी और ये पिछड़ापन बना रहे ताकि इनकी समान्तर सता चलती रहे अगर ये ग़रीबो के हितैषी ही हैं तो कैसे झारखंड मे (जहा ये इतनी ताक़त मे हैं की विधायक से लेकर सांसद तक को मार देते हैं)ग़रीबो के पैसे को नेताओ ने अपनी मर्ज़ी से लूटाया लेकिन इनकी दुश्मनी उनसे नही क्योकि वो तो इन्हे पैसा खिलाते रहे और खुद खाते रहे इनकी दुश्मनी को उन जवानो से है जो देश के लिए लड़ने की कसम खाते हैं फिर चाहे उन्हे किसी से भी लड़ना पड़े ,अपने आप को शोषित वर्ग की आवा ज कहने वाले ये सिर्फ़ समाज विरोधी हैं ,और एक तरफ हैं नक्सल वाद के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की माँग करने वाले ये सही है की इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन क्या जिन माँगो के लिए ये लोग अपनी लड़ाई को जायज़ ठहरा रहे हैं उसके बारे मे सोचा जा रहा है क्यो बड़ी औध्योगिक परियोजनाओ के नाम पर आदिवासीयो और किसानो को उजाड़ा जा रहा है अगर ये सब कुछ विकास के नाम पर हो रहा है तो क्यो देश मे ३७% लोग आज ग़रीबी की रेखा से नीचे पहुच गये ,देश की नितिनिर्माताओ को सोचना चहाइए की उनकी नीतिया देश ई ९०% आबादी के लिए हैं या सिर्फ़ १०% लोगो के लिए .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हिंदी ब्लाग जगत की इस सरस दुनिया में आपका स्वागत है...हर तरह के दबाव से मुक्त यह स्वतंत्र पर्यावरण आपकी कलम और आपकी सोच को पूरा पूरा मौका देगा कि यह लगातार ऊंचे से ऊंचे उड़ सकें....अन्य ब्लागों और उनके कलमकारों के साथ आपके मित्रता पूर्ण संबंध इसे और बल प्रदान करेंगे....सो अधिक से अधिक ब्लागों के अध्यन को अपनी अन्य अच्छी आदतों में शामिल करें और पढ़ी हुयी रचनायों पर टिप्पणी करना न भूलें...
ReplyDeleteसंदीप जी नक्सलवाद का विषय नाज़ुक भी है और बड़ा भी इसलिए इस छोटी रचना में इस मुद्दे पर वह बात नहीं बन सकी जो बननी चाहिए थी.
देश की नितिनिर्माताओ को सोचना चहाइए की उनकी नीतिया देश ई ९०% आबादी के लिए हैं या सिर्फ़ १०% लोगो के लिए - प्रेरक आलेख - धन्यवाद्
ReplyDeleteहिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
ReplyDeleteकृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें
जय श्री कृष्ण ...आप हिंदी में लिखते हैं। अच्छा लगता है। मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं | हमारे ब्लॉग पर आपके विचारों का स्वागत हैं|
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद ,आपकी प्रतिक्रिया और ब्लॉग जगत मे स्वागत के लिए,निश्चय ही येविचार अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है ,मै इस ब्लॉग जगत मे नया हू और शायद लेखन मे वो सशकता ना हो लेकिन आशा है की आपकी प्रेरणा से शायद वो भी आ जाए
ReplyDelete